Breaking News

कांग्रेस ने किया अपना वचनपत्र जारी, पैकी के प्लाटों का होगा निराकरण , बगैर नजुल एनओसी के नगर निगम में पास होगा नक्शा,वचनपत्र में प्रेसक्लब भवन बनाना नहीं है,कांग्रेस अपने खर्च पर बनाएगी भवन

देवास । कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती विनोदनी रमेश व्यास के समर्थन में शहर जिला कांग्रेस द्वारा विधायक सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में नगरी निकाय चुनाव को लेकर वचन पत्र जारी किया गया,वचन पत्र में प्रमुख रूप से कहा गया कि पैकी के प्लाट का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठाकर किया जाएगा । वही कमलनाथ की सरकार ने देवास शहर में नजुल एनओसी को समाप्त किया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे लागू नहीं होंगे दिया। नगर निगम में कांग्रेस की परिषद बनी तो बगैर नजुल एनओसी के नक्शा पास कर मकान बनाने की मंजूरी दी जाएगी । इस अवसर पर विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि शहर को 4 झोन में बांटा जाएगा जिससे शहर की समस्या का निराकरण तत्काल किया जा सके सभी झोन में टोल फ्री नंबर होगा जिस पर शिकायत की जा सकेगी । वही हम गौ माताओं के लिए गौशाला का निर्माण करेंगे साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रबुद्धजनों से चर्चा कर स्टार्टअप योजना लागू करेंगे । इसी के साथ वर्तमान में जल कर के रूप में 170 रुपये  लिए जाते हैं उसे कम कर हम 120 रुपये करेंगे।। कचरा शुल्क पूर्ण रूप से माफ होगा। शंकरगढ़ की पहाड़ी पर 108 फीट की भगवान महादेव की प्रतिमा स्थापित होगी वही पत्रकारों के लिए प्रेसक्लब भवन भी बना कर दिया जाएगा इसी के साथ वचन पत्र में हर वर्ग के लिए सुविधाएं देने की बात कही गई है। सर्वप्रथम शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि कांग्रेस के हमारे जो पार्षद चुनाव लड़ रहे हैं कहीं पर भी कोई असंतोष नहीं है सब मिलकर काम कर रहे हैं निश्चित रूप से इस बार परिषद कांग्रेस की बनेगी शहर का माहौल कांग्रेस के पक्ष में है ।पत्रकार वार्ता में उपस्थित महापौर प्रत्याशी श्रीमती विनोदनी रमेश व्यास ने कहा कि मुझे आप सबका सहयोग चाहिए मैं आपको विश्वास दिलाती हो कि आपके विश्वास पर खरा उतरुंगी एवं शहर के विकास को नए आयाम दूंगी । इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!