Breaking News

सीआरपीएफ की ट्रेनिंग पूरीकर घर लौटे युवक का किया स्वागत

देवास। सीआरपीएफ की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटे युवक का संस्था श्री सिद्धेश्वर संयोजक मनीष डॉगी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। डांगी द्वारा बताया कि संस्था के होनहार सदस्य अभिषेक चोडिय़ा का सीआरपीएफ में चयन हुआ था। पिछले 15 माह से अभिषेक ट्रेनिंग पूर्ण कर पहली बार अपने घर आए। अभिषेक बहुत ही मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं । पिता मेलों में जाकर दुकान लगाते हैं। अभिषेक पढऩे में भी होनहार था साथ ही संस्था के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं,क्षेत्र में भी सभी के साथ अच्छे बुरे वक्त में खड़े रहे। सीआरपीएफ की ट्रेनिंग करके लौटे युवक का संस्था सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंटकर एवं ढोल ढमाके के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था वरिष्ठ एनआर दवनडे,राजेन्द्र ठाकुर,केदारसिंह सिसोदिया,रणवीरसिंह गोयल,लल्ला निखिल खाडे,छोटू मिलिंद रघुवंशी,गुड्डू भैया मसाले वाले,हेमंत ठाकरे,हेमंत बोहरपि,रवि राठोर,सौरभ प्रजापत,अंकित चूडिय़ा,शेखर कुल्हारे,धीरज ठाकरे,हर्ष चड़ोकर,मोनू जड़बड़े,अश्विन डांगी,अभिषेक पांसे,श्याम मालवीय सहित संस्था सदस्य व स्थानीयजन उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!