देवास। शौकिया गायकों के पारिवारिक मंच गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप द्वारा अपने 25 वें शानदार कार्यक्रम के अंतर्गत एक से बढ़कर एक “सदा बाहर युगल गीतों” पर आधारित सिंगिंग कार्यक्रम 26 जून को होटल खेड़ापति इंटरनेशनल में सफलता पूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम में दीपक कर्पे,चरणजीतसिंह अरोरा,जितेंद्र शुक्ला,शर्मिला शुक्ला,अक्षित शुक्ला,राजेश पटेल,सुनिल पॉल,अभय मुळे,मंदार मुळे,रोहित टाकलकर, डॉ.कृतिका टाकलकर,शैलेन्द्र जोशी,रीनू खनूजा,प्रेरणा दीवान, विवेक बक्षी,कमलेश चतुर्वेदी,कमलजीतसिंह,प्रवीण पाटनकर, दीपक देशपाण्डे,डा.अनुराधा सुपेकर,मनीष उपाध्याय,विनोद चौहान,राजेन्द्र पटेल,अरविंदर सिंह खनूजा,डॉ.अतुल बिडवाइ, दिलीप तिलक देवास सहित इंदौर,उज्जैन के लगभग 27 गायक- गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक युगल गीतों की सुरिलि प्रस्तुति प्रदान की। ग्रुप के सिंगर्स रीनु खनुजा एवम रोहित टाकलकर को उनके द्वारा गाये गए युगल गीत “जीवन के हर मोड पे मिल जायेंगे…..” की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए “बेस्ट ऑफ युगल गीत की ट्रॉफी” ग्रुप के संवरक्षक द्वय चरंजीत अरोरा एवम दीपक कर्पे द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेघना टाकलकर,उषा जोशी, पल्लवी मुले,शुभंकर घोष,सोमा घोष,ममता पाटनकर,मनीषा चतुर्वेदी,निकिता मारू,राशि चौहान,रमेशचंद्र चौधरी,रंजना चव्हाण,तृषा और अनमोल चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने कार्यक्रम में गीतों का आनंद लिया।
कार्यक्रम संचालन उदय टाकालकर, मंदार मुले एवम दीपक कर्पे ने किया। रात्रि सामूहिक सुस्वादु भोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …