देवास। द हिमालय एकेडमी विश्रामबाग,राधागंज,देवास के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु रेल्वे स्टेशन ले जाया गया एवं इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों को स्टेशन प्रबंधक डी. आर.नीमा एवं स्टेशन अधीक्षक गजराजसिंह द्वारा रेल्वे स्टेशन नियम,कार्यपद्धति,परिवेश,ट्रेन के आवागमन,सिग्नल की प्रक्रिया,ट्रेन का परिचालन,प्लेटफार्म का प्रबंधन,रेल्वे ट्रेक शिफ्टिंग, रेल्वे क्रॉसिंग सिस्टम की जानकारी दी गई,एवं आवश्यक जानकारियाँ विद्यार्थियों को फिल्ड विजिट के द्वारा समझाई गई। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए काफी शैक्षिक एवं रोचक रहा।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …