देवास। इसबार नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा सूची जारी हो चुकी है और कांग्रेस की सुचि जारी होने वाली है
भाजपा की सूची मे शहर मे बिखराव सा ला दिया है जो स्थानीय कार्यकर्ता थे उन्हें उस क्षेत्र से टिकट न देकर दूसरे क्षेत्र के प्रत्याशी को वहां से टिकट दे दिया गया है इसके पुरे शहर मे अफरा तफरी मची है,जिसके कारण अपनी ही पार्टी के सामने क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा निर्दलीय नामांकन भरकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए अच्छी खासी परेशानी खड़ी कर दी है। इसी प्रकार आज वार्ड 14 बीराखेड़ी क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चंद्रकांता राहुल परमार ने कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। बताया गया कि इस वार्ड में पार्षद पद के बाहरी प्रत्याशियों से जनता नाराज है और राहुल परमार वार्ड के स्थानीय निवासी है और वर्षा में सक्रिय हैं। गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में श्रीमती परमार ने रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान को अपना नामांकन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …