Breaking News

महिला का अपहरण कर मारपीट करने वाले चार आरोपीगण को पांच-पांच साल की सजा व जुर्माना

शाजापुर। षष्ठम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश,शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपीगण भगवानसिंह पिता उमरावसिंह निवासी काशीनगर हाल मुकाम ग्राम रहेली जिला शाजापुर,कमलसिंह पिता कालू गुर्जर निवासी काशीनगर शाजापुर,देवीसिंह पिता कालू गुर्जर निवासी काशीनगर जिला शाजापुर,कमलपिता उमरावसिंह गुर्जर निवासी ज्योति नगर शाजापुर को धारा 367 भादवि में दोषी पाते हुए 5-5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1500-1500 रू अर्थदण्ड,धारा 325 भादवि में दोषी पाते हुए 3-3 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1500-1500 रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। आरोपी भगवानसिंह पिता उमरावसिंह को धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दोषी पाते हुये 2 वर्ष के कठोर कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया। आरोपीगण द्वरा जुर्माना अदा न किए जाने की दशा में 3-3 माह का कठोर कारावास पृथक से भुगताऐ जाने के आदेश भी दिये गये। जुर्माना अदा किये जाने पर प्रतिकर स्वरूप फरियादीया को जुर्माने की राशि में से 10000 रू अपील अवधि पश्चात अपील न होने की दशा में दिलाये जाने का आदेश भी दिया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ जिला शाजापुर ने बताया कि,घटना दिनांक 26.09.2014 को रात्रि 08:00 बजे फरियादीया दूध लेकर पुलिस लाईन के रास्ते ईमली के पेड के पास पहुंची तभी आरोपीगण उसका रास्ता रोककर उसे मोटरसाईकिल पर बैठाकर बसस्टेण्ड गड्डा कलाली के सामने ले गये। घटना दिनांक को फरियादीया ने न्यायालय में उक्त चारों आरोपीगण के खिलाफ बयान दिये थे इस कारण आरोपी देवीसिंह गुर्जर,कमल गुर्जर व कमल एजेंट ने उसे लकडी से मारा जिससे उसके दोनों पैर व हाथ में चोटेंआई। फरियादीया के चिल्लाने पर आरोपीगण भाग गये और बोले कि अगर उनके केस में राजीनामा नहीं किया तो उसे जान से खत्म कर देगें। घटना वहां मौजूद लोगों ने देखी थी। घटना के बाद पुलिस के पहुंचने पर फरियादीया को अस्पाताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था। फरियादीया के बताये अनुसार देहाती नालशी लेखबद्ध की गई थी जिसके आधार पर थाना कोतवाली में असल अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना कोतवाली शाजापुर के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री आसिफ कमाली अतिरिक्त लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा की गई। न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपीगण को दण्डित किया गया ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

समयावधि पत्रों एवं सम्पत्ति कर एवं जल कर वसूली को लेकर आयुक्त ने समीक्षा बैठक ली

देवास । नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने समय सीमा में किये जाने वाले कार्यों …

error: Content is protected !!