देवास। इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में हज यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया,जिसमे इंदौर और उज्जैन के माहिर और अनुभवियो ने हज के दौरान किए जाने वाले कामों को बखूबी बताया। जिसमें सई तवाफ,उमराह,और हज के दौरान होने वाले सभी अरकानों (होने वाले काम) की जानकारी दी गई। तंजीम ए दावते अमन और इनोवेटिव स्कूल कई वर्षों से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजित करते आ रहे है।इस अवसर पर हजयात्रा पर जाने वालो का स्वागत मुमताज खान,सैयद मकसूद अली,मिर्जा मुशाहिद बैग,शकील कादरी हाजी शकील शेख,शफीक अंसारी,सैयद सदाकत अली,मुबाशिर मिर्जा,आदि ने किया प्रशिक्षण के बाद दुआ हुई जिसमे देश में भाईचारा,अमन,बरक़रार रहने और भारत की सलामती और तरक्की के लिए दुआ की गई।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …