देवास। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अधिक से अधिक निष्पक्ष मतदान हो इस हेतु जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन की टीम के माध्यम से शहर मे मतदाताओ को अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए नगर निगम की टीम के द्वारा अलग—अलग प्रकार से मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसमे रांगोली बनाई जाकर व मतदाता जगरूक रथ एवं मतदाता जागरूकता गीत रथ पर चलाया जाकर शहर के गली, मोहल्ले मे जागरूकता रथ को भ्रमण कराया जा रहा है। आयुक्त विशालसिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में स्लम बस्तियो से लेकर शहर मे विभिन्न माध्यमों से मतदान जागरूकता प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के स्लोगन दीवारो पर लिखे जा रहे हैं तथा वार्डो के गली, मोहल्लो मे निगम की टीम द्वारा रांगोली एवं घर—घर जाकर मतदाताओ को अपने मताधिकार के लिए जागरूक किया जा रहा है। निगम परिसर एवं कलेक्टर कार्यालय परिसर में मतदान के प्रति मतदाताओं का जागरूक करने के लिए रांगोली के माध्यम से स्लोगन लिखे गये। स्लोगन मे मतदाताओं से मतदान की अपील की गई ‘जन की चेतना है मतदाता को जगाना है, हर वोटर को याद दिलाओ मतदान का महत्व समझाओ, है यह सबकी जिम्मेदारी डाले वोट सभी नर-नारी‘ जैसे स्लोगन रांगोली में लिखे गए।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …