Breaking News

समाज में युवक/ युवतियों के परिचय सम्मेलन आयोजित करना आज की आवश्यकता है…आत्माराम परिहार

सोनकच्छ । बलाई समाज युवा संगठन द्बारा आयोजित अधिवेशन एवं युवा युवतियों के परिचय सम्मेलन में आत्माराम परिहार अध्यक्ष अनुसूचित जातिपरिषद ने ऐसे सम्मेलन आयोजित करना आज की आवश्यकता है।
व्यस्त जिंदगी में तथा समाज में शिक्षा के कारण हुई समाजिक प्रगति के कारण शासकीय सेवा में दूर दूर रहने के कारण समाजिक लोगों से दुरी बढ़ने से एक दुसरे से संबंध स्थापित नहीं होने से रिश्ते ढूंढने में बड़ी तकलीफ होती है। युवक-युवतियों को भी उच्चशिक्षा प्राप्त करने के लिए जल्दी संबंध नहीं करते इसलिए बाद में बड़ी परेशानी होती है,इस कारण ऐसे सम्मेलन होने से रिश्ते आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं ।इससे समय और खर्च दोनों की बचत होती हैं इस आयोजन से सामाजिक एकता और युवक-युवतियों का फिजिकल वेरीफिकेशन के साथ-साथ आचार विचार का आदान-प्रदान होने से संबंध भी मजबूत होते हैं, इसलिए आज की यह जरूरत है कि ऐसे सम्मेलन आयोजित करें । सम्मेलन करता को बधाई और शुभकामना देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ।सम्मेलन के युवा अध्यक्ष अमरिश,बिजोनिया,प्रकाश नागदिया व उनकी पुरी टीम बधाई की पात्र है सम्मेलन को विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वयं के रोजगार स्थापित करना चाहिए क्योंकि वर्तमान सरकार ने सारी नौकरियां समाप्त कर निजी करण क्षेत्र को दे दी गई है इसलिए स्वयं के रोजगार स्थापित करें। अभाबलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने भी युवा युवतियों के लोगों से कहा है कि वो अपने खर्च में कटौती कर शिक्षा पर खर्च करें सम्मेलन के परामर्शदाता व प्रहलादसिंह विजेनिया फॉर्मल सोलंकी राधेश्याम माली समाजसेवी आज पूरे आयोजन को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेश चौहान ने किया और आभार सयोजक प्रकाश नागदिया ने माना ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!