देवास। संतान न हो तो संताप होता है,अगर संतान खराब निकलेगी तो वो पूर्व जन्म का पाप होता है । जो पिता की सेवा नहीं करता है व सम्पत्ति का बंटवारा चाहता है वो बेटा होता है और पिता की सम्पत्ति के लिए जो अपनों से लड़ता है,वो लड़का होता है,किंतु जो अपने माता-पिता की वृद्ध अवस्था में जीते जी सेवा करता है और दिवंगत होने पर उनका तर्पण और श्राद्ध कर अंतिम क्रिया करता है,जो अपने पितृों को तार देता है,वो पुत्र कहलाता है । यह मार्मिक तथ्य श्री सिद्धी विनायक भक्त मण्डल द्वारा 51 भागवत कथा के संकल्प की कॉलानी बाग में प्रथम भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर भागवताचार्य अध्यात्मिक वक्ता मझले मुरारी बापू ने व्यक्त करते हुए कहें । आपने भावगत कथा के प्रसंगों का वर्णन कर गोगर्ण चरित्र एवं प्रेत धुंधकारी के मोक्ष की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जिस भगवत के श्रवण करने दुष्ट आत्मा और प्रेतों का मोक्ष हो जाता है,उस भागवत कथा के श्रवण करने से पवित्र आत्मा वाले पितों का मोक्ष प्राप्त नहीं होगा ? अगर हम अपने परिवार के पितृों की,पड़ौसी के पितृों और अंजान पितृों के लिए भी भावगत का श्रवण करेंगे तो उनको मोक्ष की प्राप्ति होगी । पितृों का मोक्ष हमारे परिवार का कल्याण है । हम पितृ दोष से मुक्त हो सकते हैं एवं इस जीवन को आत्यात्मिक वातावरण आनंद और सुख से व्यतीत कर सकते हैं । आपने कहा कि जिस घरमें बेट है , उस घर में पितृ दोष होता ही नहीं है,क्योंकि बेटी निःस्वार्थ भाव से अपने माता-पिता की सेवा करती है । इसलिए पितृ हमेशा तृप्त रहते हैं । हम जीवन भर पाप और पुण्य के साथ जिस धन को अर्जित करते हैं,उस धर्म का सदपयोग नहीं किया गया तो सद्गति कभी प्राप्त नहीं होगी । इस अवसर पर बापू ने सिद्धी विनायक भक्त मण्डल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदीप चौधरी द्वारा किए जाने जनों के पितृों के मोक्ष वाला ये पुण्य कार्य आलौकिक है,क्योंकि जो व्यक्ति अपने पितों के साथ विशाल यादव के कार्यों की की चिन्ता करता है,वह पुण्य आत्मा होता है । इस अवसर पर कथा प्रभारी सराहना की और आमजन से कहा कि भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ के इस मौक्षदायी पुनित कार्य में जो भी भागीदार होगा वह उनके पितृों की शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होगी । व्यासपीठ की पूजा यजमान राजेन्द्र पंड्या एवं परिवार ने की । बापू का सम्मान महावीर नगर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने किया ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …