भोपाल । मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाए जाने की तैयारी चल रही है । भोपाल-इंदौर के बीच 25 हजार एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट बनाया जाएगा, प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग ने नए एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश कर ली है। क्षेत्रफल के हिसाब से यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इसके लिए जमीन देवास-सोनकच्छ और चापड़ा के बीच तय की गई है। इस जमीन की खास बात ये है कि अब इन इलाकों में जितना भी विकास होगा,वह इसी जमीन के आसपास होगा। उद्योग विभाग ने इस जमीन को कई तथ्यों पर परखा है। इस जमीन से भोपाल-इंदौर रोड, भोपाल-जयपुर रोड, शाजापुर-देवास रोड़ और नरसिंहगढ़ को आपस में जोड़ा जाएगा। राज्य के 40 फीसदी उद्योग इंदौर, देवास, पीथमपुर में है और डीएमआईसी के पास भी है। इन इलाकों में होने वाला विकास अब इसी जमीन के आसपास होगा। यहीं लॉजिस्टिक हब बनेगा या कोई उद्योग लगेगा।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …