Breaking News

सड़क सुरक्षा के लिए घर घर जा बता रहे नियम…..

भौंरासा (अभयदेव नागर)। देवास भोपाल कॉरिडोर फोरलेन प्रबंधन द्वारा दुर्घटना कम करने और आए दिन हो रहे दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए सीएसआर के तहत टीम बनाकर देवास भोपाल सड़क से लगे पंद्रह पंचायतो में घर घर जाकर परिवार के सदस्यों को दुर्घटना के दुष्परिणाम और नियम पालन के फायदे समझाए जा रहे है। डीबीसीपी
एल – सीएसआर प्रबंधक ने बताया कि हमारी कम्पनी सतत कर्मचारियों और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए व्यवसायिक सामाजिक दायित्व निर्वहन में तत्पर है। पंचायतो व ग्रामीणों में सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने के लिए निःशुल्क जीडीए व रिटेल स्किल सेंटर व उनके बच्चों के साथ खेल के माध्यम से भावनात्मक रूप से जुड़कर सुरक्षा जागरूकता लाने का प्रयास सतत करते रहती है, साथ ही गांव से चौराहा के मध्य से हाइवे पर जाने के सुरक्षित तरीको से अवगत कराती है। डीबीसीपीएल – सीएस आर प्रबंधक ने चर्चा में बताया कि कम्पनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है,ताकि आमजन हेल्मेट, सीटवेल्ट,गतिसीमा,ओवरटेक,मोबाइल पर बात न करने,बाईक पर तीन सवारी नही बिठाने,रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने आदि यातायात नियमों का महत्व समझे और आये दिन हो रही मौतो को रोका जा सके। इस मौके पर मैजिक बस आरपी कैलाश राठौड़ पंचायत अध्यक्ष हेमराज वर्मा,प्रतिनिधि राजू कैथवास,राहुल वर्मा व सभी सम्माननीय उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!