देवास । अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद जिला देवास द्वारा महामानव भारत रत्न भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की 131 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उज्जैन तिराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा को फूलमाला अर्पित कर मिठाई वितरित की गई, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा,बाबा साहब अमर रहे,संविधान अमर रहे,जैसे गगनभेदी नारों के साथ बाबा साहब का स्मरण किया गया। परिषद के अध्यक्ष आत्माराम परिहार ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए उनके द्वारा बताए गए आदर्शों के अनुसार शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो यही शब्दों को याद करते हुए हमें समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना चाहिए अधिक से अधिक हमारे वर्ग को शिक्षा प्रदान करें ऐसी जन जागृति फैलाना हमारा काम हैं बाबा साहब के द्वारा हमें दिए गए अधिकारों के लिए हमको संविधान विरोधी लोगों से सावधान रहें आज हम जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वो बाबा साहब के संविधान उनके संघर्ष की ही बदौलत है,उनकी दी हुई रियासत को हमें संभाल के रखना होगा और उसके लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा तभी हमारा सविधान सुरक्षित रहेगा और हम सुरक्षित रहेंगे। आज कहीं सविधान की नीतियों को बदला जा रहा है धीरे-धीरे कमजोर किया जा रहा जिस पर हमें सतत निगरानी रखना होगा तभी संविधान सुरक्षित रहेगा इसीलिए हमें शिक्षित होना होगा।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश मालवीय परामर्शदाता डॉ मुन्ना सरकार बाबूलाल मालवीय बाल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रिंस कटेसरिया राजेश मालवीय पत्रकार राजेश गोंदिया सुभाष गोरेसी बाबूलाल मालवीय आदि उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …