Breaking News

ग्यारस पर सजा खाटूश्यामजी का दरबार, रातभर भजनों पर झुमें श्यामप्रेमी, मात्र 5 मिनट में लगी मंदिर निर्माण के लिए रुपयों की झड़ी लगभग 5 लाख रुपए की राशि हुई एकत्रित

भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। नेवरीफाटे पर श्रीखाटू सरकार के भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया मंगलवार की रात्रि को कामदा एकादशी के पावन पर्व पर खाटू वाले श्याम सरकार का भव्य दरबार को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूलों से सजाया गया बाबा को छप्पन भोग की प्रसादी लगाई गई। इत्र व पुष्पवर्षा की गई,दरबार महकता रहा रात्रि 9:00 बजे से श्याम प्रेमियों ने पावन ज्योत के दर्शन कर धोक लगाई। खाटू श्याम कीर्तन में बड़ी संख्या में ग्राम एवं आसपास के ग्रामीणों से आए श्याम प्रेमियों ने बाबा की ज्योत में आहुति डाल अपनी हाजिरी लगाई कार्यक्रम में पधारे गायक कलाकार व संगीत पर संगत देने वाले सभी कलाकारों का श्री श्याम प्रेमी मित्र मंडल परिवार के द्वारा सभी का सम्मान करने के बाद रात 9:00 बजे से देवास से पधारे भजन गायक जितेंद्र पटेल ने श्री गणेश वंदना से कीर्तन का श्रीगणेश किया व भजनों की प्रस्तुति दी जिसके बाद मंदसौर से पधारी भजन गायिका दो बहने अधिष्ठा भटनागर,अनुष्का भटनागर ने…. कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…. खाटू वाले को दरबार मने भावे…. भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा… सहित अन्य भजनों से श्याम के दरबार में अरदास लगाई श्याम प्रेमियों ने ताली बजाकर बाबा को रिझाया जिसके बाद….एक बार चले आओ फिर आके चले जाना जाने नहीं दूंगा मैं जरा जाकर तो दिखला ना एक बार चले आओ…. तेरा किसने किया सिंगार सांवरे बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय….. तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे… पलकों का घर तयार सांवरे मेरी अखियां करे इंतजार सांवरे…. सहित अनेक भाव भरे भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए जिस पर पूरा पांडाल भक्तिमय हो गया कीर्तन में श्रद्धालु जमकर झूमे और नाचते गाते रहे पूरा पंडाल बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा जिसके बाद महा आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण कर भजन संध्या का समापन हुआ वही इस मंच पर से नेवरी फाटे पर स्थित श्री खाटू श्याम भगवान का मंदिर निर्माण करने की घोषणा हुई जिस पर सर्वप्रथम देवास के भजन गायक जितेन पटेल के द्वारा मंदिर निर्माण हेतु 51 सौ रुपए की घोषणा की गई इसके बाद मानो मंदिर निर्माण हेतु रुपयों की झंड़ी सी लग गई मात्र 5 मिनट में लगभग 5 लाख रुपए की घोषणा हो गई जिस पर नेवरी फाटा श्याम प्रेमी समिति द्वारा सभी का आभार माना।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!