Breaking News

सैकडों वर्ष पूर्व से चली आ रही है गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी


नागदा खाचरोद (नन्नू पटेल)। चैत्र नवरात्रि की नवमी को मां महिषासुर मर्दनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर यज्ञ की पूर्णाहुति कर जुलूस के साथ गोठड़ा मलेनी नदी के बीच माता के स्थान पर पंडा नागुलाल चौधरी ने भविष्यवाणी की,हजारों लोगो की तादात में दोपहर भरी गर्मी में भविष्यवाणी की गई। लोगों की भीड़ को संभालने के लिए एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार, तहसीलदार दिवाकर सुल्या,नायब तहसीलदार मृदुला सचवानी टीआई रविंद्र यादव सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैनात रहे।

भविष्यवाणी में पंडा जी द्वारा बताया गया

वैशाख में आंधी तूफान आएंगे,जेठ में दुमड़ा गिरेगा। जिसमें बोनी करना नुकसान होगा।हल जोतने का मुहूर्त तेरस गुरुवार को तीन से छह तक रहेगा। आषाढ़ की पूर्णिमा के करीब बोवनी होगी। सोयाबीन में कीड़े -इल्ली का प्रकोप रहेगा। इस वर्ष गर्मी बहुत अधिक रहेगी।वैशाख और जेठ माह में नई नई बीमारियों का प्रकोप रहेगा। भादवा माह में अच्छी बारिश होगी। जो कुछ स्थानों पर नुकसान का कारण भी बनेगी। इस वर्ष में दुर्घटनाएं अधिक होंगी, वाहन संभाल कर चलाएं। सोना चांदी के भाव में स्थिरता रहेगी। गेहूं का भाव भी बढ़ेगा। लहसुन का भाव तेज होगा।इस संवत में बड़े नेता के साथ दुर्घटना घटित हो सकती है। राजनीति में उथल-पुथल रहेगा लेकिन राजा नहीं बदलेगा।
भविष्यवाणी सुनने के लिए मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों से लोग एकत्रित होते हैं राजनीतिक दलों के नेता भी इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए यहाँ उपस्थित होते हैं। यहां की गई भविष्यवाणी के आधार पर राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाते है। ग्रामीणों व आसपास क्षेत्र के किसान भी इस भविष्यवाणी के आधार पर बोवनी की योजना बनाते है।लोगों का मानना है कि गोठड़ा में भविष्यवाणी सुनने आने वाले लोगों में अधिकांश किसान ही रहते हैं और हर वर्ष खेती व बारिश को लेकर की गई भविष्यवाणी लगभग सही साबित होती आ रही हैं, जिसके कारण इस बार भी खेती व बारिश की भविष्यवाणी के लिए किसानों का जमघट लगा था।
लोगों की मान्यता है कि भविष्यवाणी तकरीबन सत्य ही होती है। इस कारण हजारों का जमावड़ा इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए आता है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!