Breaking News

सीधी जिले में पत्रकारों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर देवास प्रेस मीडिया ने सौंपा ज्ञापन


देवास। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पत्रकार व अन्य साथियों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के विरोध में देवास प्रेस मीडिया ग्रुप ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में एडीएम महेन्द्रसिंह कवचे को राज्यपाल मप्र शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के सीधी जिले के एक पुलिस स्टेशन में पत्रकारों,थिएटर कलाकारों और अन्य नागरिकों को अर्धनग्न(चड्डी बनियान में)करके और परेड करने के निंदनीय घटना से समस्त पत्रकार जगत स्तब्ध है और इसकी घोर निंदा करता हैं। प्रदेश में यह किसी अक्षम्य अपराध से कम नहीं है। यह घटना अभूतपूर्व चरम पर पहुंचने वाले मीडियाकर्मियों के खिलाफ अत्याचार के बारे में भी बताती है। दिलचस्प बात यह है कि इस तरह की ज्यादातर घटनाएं मुख्य रूप से भाजपा शासित राज्यों में होती रही हैं। अपने बचाव के लिए मध्यप्रदेश पुलिस और राजतंत्र इस सिद्धांत का प्रचार कर रहे हैं कि गिरफ्तार व्यक्ति पत्रकार नहीं थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पत्रकार थे या नहीं, या सिर्फ सामान्य नागरिक आपराधिक प्रक्रिया संहिता में कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से अर्ध नग्न और अपमानित किया जा सकता है और उनकी अर्ध नग्न तस्वीरें डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जा सकती हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पत्रकारों को रिहा किया जाए और उन्हें मध्यप्रदेश सरकार के हाथों मानसिक पीड़ा और शारीरिक उत्पीड़न के लिए मुआवजा दिया जाए। साथ ही हम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से आग्रह करते हैं कि पत्रकारों और नागरिक व समाजों के खिलाफ ऐसे सभी अत्याचारों पर स्वत:संज्ञान ले,जिससे उक्त अमानवीय कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो। ज्ञापन का वाचन राजेश मालवीय ने किया।इस दौरान पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय,तरुण मेहता,हेमंत शर्मा, आदर्श ठाकुर,सौरभ सचान,शकील खान,रघुनंदन समाधिया, राजेश धनेचा,मुकेश पांचाल,रूपेश मेहता,दीपक विश्वकर्मा, चेतन योगी,नागेंद्रसिंह राजपूत,मोनू कुशवाह,कमल अहिरवार, राम माल्या,हर्षद मेहता,राकेश निगम,मुर्तजा शैफी,नितिन राठौर,पप्पू चौहान,वरुण राठौर,फरीद कुरैशी,धीरज सेन आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे। 

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!