Breaking News

9 अप्रेल को निकलेगी विशाल भगवा कलश यात्रा शिवाजी महाराज एवं झांसी की रानी की सेना रहेगी आकर्षण का केन्द्र

देवास। माँ गंगा जन कल्याण समिति द्वारा 9 से 15 अप्रेल तक पुलिस ग्राउड दशहरा मैदान पर शिवशक्ति महायज्ञ एवं विश्व विख्यात प्रवक्ता जया किशोरी की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा हैै। समिति के महंत कमलपुरी गोस्वामी गंगापुत्र ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस 9 अप्रेल को प्रात: 9 बजे सयाजी द्वार से विशाल भगवा कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें शिवाजी महाराज एवं झांसी की रानी की सेना 101 घोडों पर भगवा ध्वज थामे चलेगी। भगवान शिव एवं सति की अर्धनारीश्वर की 15 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र रहेगी। भारत की पवित्र प्रमुख नदियां गंगा, यमुना, सरस्वती,सरयू,कांवेरी,गोदावरी,नर्र्मदा,क्षिप्रा एवं जगन्नाथपुरी,रामेश्वरम,द्वारिका धाम,काशी विश्वनाथ , सोमनाथ, स्वर्ण मंदिर अमृतसर के पावन कुंड और कैलाश मानसरोवर के पवित्र जल से भरे हुए कलशों को आकर्षक बग्गियों में विराजित किया जाएगा। हजारों युवा युवतियां भगवा ध्वज थामे यात्रा में शामिल होंगे। भगवा कलश यात्रा सयाजी द्वार से सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा,नयापुरा,नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, राधागंज होते हुए बीएनपी रोड से कथा स्थल पर पहुंचेगी। यात्रा में महामंडलेश्वर 1008 महंत धर्मेन्द्रपुरी जी महाराज, समिति के संरक्षक श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, रिटायर्ड कर्नल मनोज बर्मन शामिल रहेंगे। आयोजन में प्रतिदिन प्रात: 7 से 11 बजे तक शिवशक्ति महायज्ञ होगा तथा 3 से 6 बजे तक श्रीमद भागवत होगी एवं 15 अपे्रल को प्रात: 8 बजे सर्व समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह होगा। समिति ने देवास की सनातन धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लें।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!