Breaking News

पानी की तलाश में तेंदुआ घुसा बैंक नोट प्रेस कालोनी में,वनविभाग टीम ने रेसक्यू कर भेजा खिवनी के जंगलों में


देवास। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही इंसानों के साथ ही वन्य प्राणियों की हालत भी खराब हो रही हैं, गर्मी में जहां वन विभाग द्वारा जंगलों में पानी के जलासय सुख रहे हैं इस कारण वन्य प्राणियों का शहर की ओर रुख करना आम बात हो जाती हैं इसी के चलते बैंक नोट प्रेस में गत 2 दिनों से बीएनपी में तेंदुए का आगमन हुआ इसके कारण भय का माहौल बना हुआ था,जिसे वन विभाग द्वारा गत रात्रि मे रेस्क्यू कर पकड़ लिया ।

सोमवार को गश्त के दौरान बैंक नोट प्रेस के वाटरवर्क्स की तरफ जवान द्वारा तेंदुए को देखा गया था जिसके बाद क्षेत्र में सभी को सचेत कर वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में जुट गया।
सोमवार रात को तेंदुए के देखें जाने के बाद से वन विभाग टीम सर्चिंग में जुट गई थी। तेंदुए को ट्रेस करने के लिए कैमरे भी लगाए गए थे। आम नागरिकों को बिना काम के बाहर निकलने का भी मना किया गया था। मंगलवार सुबह वन एसडीओ एसके शुक्ला व रेंजर डीएस चौहान के निर्देशन में सर्चिंग के लिए टीम रवाना हुई।

टीम ने अधिकारियों के निर्देश पर जहाँ तेंदुआ दिखा था उस स्थान पर पिंजरा लगाकर एक बकरा बांधा गया शायद तेंदुआ पिंजरे में बकरा खाने आएगा और पकड़ा जाएगा और ऐसा ही हुआ तेंदुआ उस पिंजरे में कैद हो गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रज विहार कॉलोनी की तरफ बाउंड्रीवाल छोटी होने के कारण उधर से तेंदुआ आ गया होगा।

तेंदुए की खबर से जहाँ लोगों मे भय व डर का वातावरण था इसी के चलते क्षेत्र के बच्चे व बड़े सभी घरों में दुबके रहे,लेकिन जैसे ही तेंदुए के पकड़ने की खबर आई सभी मे उत्साह का माहौल बना है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!