Breaking News

प्रेसक्लब देवास द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित, स्व. राजेश पवार हमेशा हमारी यादों में दिलों में जीवित रहेंगे


देवास। देवास प्रेस जगत ने अपने एक होनहार,कर्मठ,मेहनती पत्रकार साथी स्वर्गीय राजेश पवार को असमय खो दिया है। उन्हें आसानी से भुलाना किसी के लिए भी संभव नही है। अपने साथी को याद करते हुए प्रेस क्लब देवास द्वारा मंगलवार को शाम 5 बजे मल्हार स्मृति मंदिर सभाकक्ष में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। सभा मे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी,पुलिस विभाग से सीएसपी विवेकसिह चौहान, जनसंपर्क अधिकारी आनंद गुप्ता,अभिभाषक संघ से चंद्रपाल सिह सोलंकी,शिक्षा जगत से मकसूद शेख,खेल जगत से श्रीकांत उपाध्याय,संस्था सिद्धि विनायक भक्त मंडल से प्रदीप चौधरी,जैन समाज से विजय जैन,कवि जगत से जगदीश सेन सहित लोगो से अपने शब्दों से स्व.पवार को श्रद्धासुमन अर्पित की। प्रेसक्लब द्वारा परिवार की सहायता हेतु सहियोग/सम्मान राशि एकत्रित की गई। सर्वप्रथम पत्रकार कल्याण कौष भोपाल से 4 लाख सहायता राशि स्वीकृत की गई। श्रद्धांजलि सभा मे स्व.पवार के दोनों बड़े भाई,दोनों बच्चे (बेटा,बेटी) सहित राजनेता,अधिकारी,समाजसेवी व देवास के मीडिया जगत के साथीगण उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी क्लब सचिव चेतन राठौड़ द्वारा दी गई।

सहयोग करने वाले महानुभवों के नाम

जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा पत्रकार कल्याण कोष से चार लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई यह राशि स्व.पवार की धर्मपत्नी आरती पवार को सौपी जाएगी। देवास कलेक्टर द्वारा 51000 की सहायता,भाजपा संगठन द्वारा 21000, गुप्तदान 21000, प्रदीप चौधरी 11000(आने वाले चार वर्षों तक 11000 प्रतिवर्ष पुण्यतिथि पर देगे),गौरव जैन,नवीन सोलंकी 11000, विकास जयसवाल 11000, नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान 10000,एडवोकेट ज्ञानकौर छाबड़ा 11000,मनीष सोलंकी 5000,रितेश त्रिपाठी 5000,दीपेश कानूनगो 5100,विजय जैन 5000,धर्मेंद्र चौधरी (राजोदा) 5000,संजय दायमा 5000,आदित्य दुबे 5000, शाहिद अली 5000,गुप्तदान 5000 सहित समाजसेवियों व मीडिया जगत के पत्रकार साथियों द्वारा सहियोग के रूप में राशि प्रदान की गई।प्रेस क्लब द्वारा राशि एकत्रित कर परिजनों को सौपी जाएगी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!