इंदौर । अखिल भारतीय प्रगतिशील बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीडी जारवाल के नेतृव में आज महामहिम राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से रेसीडेंसी कोटी इंदौर पर शिष्ठमंडल ने गुलदस्ता भेंटकर बताया कि मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर 2021 को बैरवा समाज की बहुप्रतीक्षित समस्या निराकरण करते हुए बैरवा समाज के आराध्य संतश्री बालीनाथ महाराज की आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पंचम की फेल स्थित बगीचे के कार्नर पर सर्वसुविधायुक्त आधुनिक वाचनालय बनाने की गई घोषणा की गई थी उसकी जानकारी से अवगत करवाया तथा उक्त वाचनालय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिये जिला कलेक्टर के प्रयासों की सराहना कि इस अवसर पर राज्यपाल ने मध्यप्रदेश में बैरवा समाज की कितनी जनसंख्या निवास करती है इस पर विस्तार से चर्चा की तथा महासभा द्वारा किये जा रहे रचनात्मक सामाजिक कार्यों को समाज के लिए सराहनीय योगदान बताया। कलेक्टर ने भी कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग करने के लिए बैरवा समाज को मेहनतकश तथा सरकर को सहयोग प्रदान करने वाला समाज बताया।
शिष्ठमण्डल में जी.डी.जारवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष,श्यामलाल डोहरिया राष्ट्रीय महासचिव,राजू कुँवाल पूर्व पार्षद आकाश टटवाड़े बैरवा समाज से अंतरराष्ट्रीय युवा खिलाड़ी रघुवीर मरमट,प्रान्तीय महासचिव,राकेश वन्दावड़े प्रान्तीय उपाध्यक्ष, विक्की मुराडे,प्रान्तीय महासचिव,सम्मलित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …