Breaking News

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने देवास के पत्रकार श्री राजेश पवार के आकस्मिक निधन पर उनकी पत्‍नी को 51 हजार रूपये की दी सहायता

 देवास । कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने पत्रकार राजेश पवार के आकस्मिक निधन पर उनकी पत्‍नी श्रीमती आरती पवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी के माध्‍यम से 51 हजार रूपये की सहायता दी। जिला जनसम्‍पर्क अधिकारी आनंद मोहन गुप्‍ता, प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष अतुल बागलीकर एवं प्रेस क्‍लब संरक्षक विनोद जैन ने पत्रकार पवार की पत्‍नी श्रीमती आरती पवार को चेक घर जाकर सौंपा। इस दौरान अन्‍य पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने देवास के पत्रकार स्व. पवार के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। कलेक्टरयं शुक्ला ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दुख सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
उल्‍लेखनीय है स्व. पवार देवास में समर्पित भाव से पत्रकारिता करते थे। पवार खबरो के मामले में हमेशा एक्टिव रहते थे। वे सबसे पहले खबरों को प्रसारित करने में माहिर थे। श्री पवार के आ‍कस्मिक निधन से देवास में पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

बसस्टैंड के सामने से 1पेटी अवैध देशी शराब सहित एक को धरदबोचा

देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के …

error: Content is protected !!