देवास (पं.अभयदेव नागर) । जनसाहस संस्था सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी देवास के गांव बालाखेड़ा व टोंकखुर्द मे भूमि संपत्ति अधिकार अभियान कार्यक्रम के माध्यम से एवं पट्टा धारक महिलाओ व पूरूष के अधिकारो के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 31 महिला व 25 पुरुष एवं फील्ड ऑफिसर देवीलाल चौहान एवं सोशल एडवोकेट गोकुलसिंह परमार द्वारा महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया गया वा संबंधित महिलाओं से चर्चा की गई। जैसे शिक्षा अधिकार,घरेलू हिंसा, व दहेज से प्रताड़ित महिलाओ को भूमि संपत्ति अधिकार अभियान के तहत किसानों को किसानी समस्या ओ के निराकरण करने हेतु जानकारी दी गई इसमें सीमांकन ,नामांतरण,बटवारा,इंदिरा दुरुस्ती 115,खसरा,ट्रेस नक्शा ,बैंक चालान,पीएम किसान निधि,सीएम कल्याण निधि, पीएम आवास योजना,मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना ,आदि शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …