भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। आज देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा सीएसआर.के अन्तर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा पर्व पर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहद चौराहों पर ग्रामीण पंचायतों,टोल नाकों से गुजर रहे वाहन चालकों तथा डीबीसीपीएल रक्ष रक्षिता मासकाट प्रदर्शित कर सड़क एवं भवन निर्माण कर्मचारियों के मध्य सुरक्षा का महत्व समझाते हुए कार्य स्थल पर रक्ष रक्षिता की जिम्मेदारी से अवगत कराया जा रहा है। डीबीसीपीएल प्रबंधन द्वारा मोटर साइकिल, बस एवं कार चालकों को सुरक्षा जागरूकता के साथ सड़क पर चलने, सड़क पार करने एवं सड़क उपयोग करने के तरीकों व अधिकार से अवगत कराए जा रहा है। यातायात प्रभारी डीबीसीपीएल वाहन चालकों को समझाते हुए सड़क को चिड़िया घर न बनाए हमेशा गतिसीमा नियंत्रण के साथ अपने लेन मे चले अपना एवं अपने परिवार के सुरक्षा का ध्यान रखने की अपिल के साथ सुरक्षा स्लोगन आडियो वाहन चलवा रही है। डीबीसीपीएल. प्रवक्ता ने उपस्थित लोगों को बताया की सड़क सुरक्षा के लिए की जाने वाली सेवा भाव से मेहनत हम सब लोगो को सामाजिक जबाबदारी से जोड़ती हैं। डीबीसीपीएल.प्रवक्ता द्वारा सड़क सुरक्षा का सन्देश प्रसारित करने के साथ फेस मास्क व यातायात नियम पर्चे वितरण कर नियम पालन करने वाले को गुलाब के फुल व ग्रिटिंग कार्ड दे कर सम्मानित करने के साथ ही रात्री सुरक्षा के मद्देनज़र डीपर,वाहन के पीछे रेडियाम स्टीकर,षगतिसीमा, वोभर टेक नियम आदि छोटी छोटी सावधानियों से अवगत कराया जा रहा है। इस मौके पर यातायात पुलिस,मैजिक बस फाउंडेशन कर्मचारी,मधुसूदन बड़ोलिया,भद्रपालसिंह रूट पेट्रोलिंग इंचार्ज व सभी सम्माननीय उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …