देवास । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 07.03.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आरपी दुबे के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्रसिंह कुशवाह के नेतृत्व मे वृत्त सोनकच्छ मे वार्ड क्र. 01 संत रविदास मोहल्ला मे स्थित मकान मे कार्यवाही की गई ।कार्यवाही में कुल 124 पाव प्लेन देशी मदिरा जप्त किए गए । जप्त समस्त सामग्री की कीमत 9300 रु है । कार्यवाही में कुल 01 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई एवं आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदिया एवं विकास गौतम सम्मिलित थे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …