देवास । श्रीराम द्वारा देवास में पुरुषोत्तम मास की कथा के अंतर्गत स्वामी जी श्री राम नारायण जी महाराज ने भक्तजनों को बताया कि भगवान ने विभिन्न स्थानों पर किस तरह से ज्योतिर्लिंग की स्थापना की और हर ज्योतिर्लिंग के पीछे एक कहानी है जिसका हमें श्रवण करना चाहिए शास्त्र कहते हैं कि इस मास में कथा के सुनने से प्राणियों में परिवर्तन होता है और वह मोक्ष को प्राप्त होते हैं स्वामी जी ने निरंतर भगवान का भजन करें विधि विधान से पूजा अर्चन करें तो निश्चित रूप से हमें फल की प्राप्ति होती है और जन्म मरण के बंधन से प्राणी छूट जाता है अपने जीवन में मन वचन और कर्म से धार्मिक निष्ठा का पालन करें और यथोचित रूप से मानव सेवा करें सभी पुरुषोत्तम मास में हम कथा को सार्थक कर सकते हैं कथा में कितनी देर बैठे हैं यह उतना जरूरी नहीं है जरूरी यह है की कथा हमारे जीवन में बैठे तभी हम प्राणी मात्र सुखी होंगे इस अवसर पर संतराम सुमिरन महाराज जी ने रामायण पाठ किया सभी भक्त जनों ने भजन की शानदार प्रस्तुति दी और इस तरह से यह पूरा महीना भगवान के नाम स्मरण से पवित्र एहसास कर रहा है यह जानकारी श्री महेश सोनी ने दी
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …