Breaking News

सौम्य व्यास ने नीट परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाकर माता पिता का नाम गौरवान्वित किया

खातेगांव (अनिल उपाध्याय)। सच्ची लगन और मेहनत के साथ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट 2023 में सौम्य व्यास ने 720 में से 661 अंक प्राप्त कर माता पिता का नाम गौरवान्वित किया है।
सौम्य व्यास में यह मुकाम सच्ची लगन मेहनत और परिश्रम के साथ हासिल किया है इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें उनके माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता है । सौम्य व्यास की बचपन से ही मेडिकल लाइन में जाकर गरीब और असहाय लोगों की सेवा करने का जज्बा था जो आज उन्हें हासिल हुआ है। ए एसआई विमल व्यास अपने बेटे की इस लगन और परिश्रम को देखकर हमेशा उसे आगे बढ़ाया। एएसआई विमल व्यास ने एक आरक्षक से अपनी पुलिस सेवा शुरू की और उन्होंने भी इस मुकाम को प्राप्त किया ।जिन्होंने खातेगांव सहित विभिन्न पुलिस थानों पर देशभक्त के रूप में अपनी सेवाएं दी वर्तमान में आप देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पदस्थ है।
सौम्य ने अपने माता-पिता एवं देवास जिले का नाम रोशन किया है । बेटे की इस उपलब्धि पर मां अनीता व्यास और पूरा परिवार मैं खुशी और हर्ष की लहर है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!