देवास। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति द्वारा पौधारोपण किया गया। समिति ने महाविद्यालय परिसर में औषधी एवं छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारीक,सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.रतनसिंह अनारे,डॉ.आरके मराठा,डॉ.सीमा सोनी,डॉ.लता धूपकरिया,डॉ.श्यामसुंदर चौधरी,डॉ.कमल डेलमिया,अरुण कुशवंशी,प्रो.खुशबू बैग,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राकेश कोटिया,इको क्लब प्रभारी प्रो.जितेन्द्रसिंह राजपूत सहित महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …