देवास। श्री बद्रीश्वर महादेव उत्सव समिति द्वारा श्री बद्रीश्वर महादेव प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 7 दिवसीय धार्मिक आयोजन 12 फरवरी से किए जा रहे है। शिवरात्रि महापर्व एवं प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे अभिषेक,पूजा-अर्चना कर फरियाली खिचड़ी की प्रसादी का वितरण प्रारंभ हुआ, जो शाम 7 बजे तक चलता रहा। हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इसी दौरान शाम 4 बजे बद्रीश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की गई। साथ ही रात्रि 9 बजे चार प्रहर अभिषेक का आयोजन हुआ। समिति सदस्यों ने बताया कि मंदिर पर वर्षभर विभिन्न धार्मिक आयोजन स्थानीय रहवासियों के सहयोग से होते रहते है। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर मंदिर प्रांगण में बने 45 फीट लौह स्तम्भ पर समिति द्वारा झण्डावंदन भी किया जाता है।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …