देवास। शहरभर में सैकड़ो जगहों पर लगी महापुरूषो की प्रतिमाएं धूल खा रही है, जिससे उनका रखरखाव सही ढंग से नही हो पा रहा है। प्रतिमाओं व स्थल की समय-समय पर सफाई, मरम्मत कर जीर्णोद्धार किए जाने को लेकर वार्ड क्रमांक 11 पार्षद अहिल्या शिवकुमार पंवार ने निगम आयुक्त को पत्र लिखा। श्रीमती पंवार ने पत्र में बताया कि रविवार को पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बड़ी संख्या में समाजजन माल्यार्पण करने पहुंचे। लेकिन उपरोक्त जगह पर गंदगी पसरी हुई थी। फर्श पूरी तरह गंदे पड़े थे। वहीं चढ़ाव के टाइल्स भी टूटी अवस्था में थे। इसी प्रकार शहर में जहां-जहां महापुरूषो की प्रतिमाएं लगी हुई है। वहां की दशा भी इस तरह है। जिनकी काफी समय से सफाई व मरम्मत नही हो पा रही है। जवाहर चौक विक्रम सभा भवन में स्थित देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा, जिला चिकित्सालय के समीप एबी रोड पर लगी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा भी गंदगी के साथ जर्जर अवस्था में है। पार्षद श्रीमती पंवार ने आयुक्त से मांग की है कि शहरभर में स्थापित महापुरूषो, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व प्रधानमंत्रियों की प्रतिमाओ की समय-समय सफाई व मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए जाए।