Breaking News

शहर मे जगह-जगह बिक रही अवैध शराब व गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर को की शिकायत

देवास। शहर में खुले आम बिक मदिरा (दारु) व सभी प्रकार अवैध गतिविधियों पर शीघ्र अंकुश लगाए जाने को लेकर वार्ड 11 पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष अहिल्या शिवकुमार पंवार ने जिला कलेक्टर को आवेदन सौपा। शिकायत में श्रीमती पवार ने बताया कि शहर में हर गली मोहल्ले में शराब की बिक्री हो रही है। डायरी सिस्टम चलाकर खुलेआम शराब ब्लैक में दी जा रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री नशामुक्ती अभियान चला रहे है,वही दूसरी ओर गली-गली शराब,गाँजा,चरस बिक रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार इंग्लिश व देशी शराब की दुकान एक होना चाहिए,लेकीन एबी रोड़ बसस्टैंड के सामने आबकारी विभाग की मिलीभगत से इंग्लिश की दुकान अलग है और देशी की दुकान अलग है ऐसा क्यों? जिससे एबी रोड़ पर आये दिन विवाद व एक्सीडेंट होते है। उज्जैन रोड़ पर रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान है,जिससे आस-पास के क्षेत्र के रहवासी परेशान है। कृपया इन दुकानों को यहां से हटाया जाए,क्योकि सड़क पर जाम लगता है वाद विवाद होता रहता है। भोपाल रोड बायपास पर शराब की दुकान पर मनमाने भाव पर शराब बेची जा रही है। वही पास में बड़ा सारा आहता जहाँ बैठाकर शराब पिलाई जा रही है,जिसे शासन हारा तोड़ा गया था। लेकिन पुनः फिर से बढ़े स्तरपर खुलेआम शराब परोसी जा रही है। जितनी भी शराब की दुकानें हैं जो कि शहर के मुख्य मार्गो पर है उज्जैन रोड ब्रिज के दोनों और शराब की दुकानें हैं। एबी रोड पर मंडी के सामने वाली दुकान जहाँ पर शाम होते ही रास्ता बंद हो जाता है।

शराबियो की भीड़ लगी रहती है। जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। बसस्टेण्ड,पम्प चौराहा उज्जैन रोड,शीबा होटल के पास,वनमंडल,केलादेवी चौराहे पर स्थित शराब की दुकान है,जिससे रहवासी परेशान है। एबी रोड पर शाम होते ही जाम लग जाता है सारी दुकाने शहर के बाहर भेजी जाए। क्या आबकारी विभाग व प्रशासन की नजर इस ओर नही जाती। श्रीमती पवार ने मांग की है कि इन गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु शख्त से शख्त कार्यवाही की जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!