करनावद (सलीम मंसूरी)। देवास जिले मे एक ऐसी नगर परिषद है जहां अनुसूचित जाति और जनजाति के मुक्तिधाम को ही अघोषित कचरा टीचिंग ग्राउंड बना दिया गया है। क्या ऐसा हो सकता है जी हां बिल्कुल ऐसा ही हुआ है जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं करनावद नगर परिषद का हाल कुछ इस तरह है कि नगर परिषद के नगर में एक दो ही मुक्तिधाम है समाजों के द्वारा अलग-अलग कच्चे मुक्तिधाम बने हुए हैं वहीं अनुसूचित जाति जनजाति का भी एक मुक्तिधाम बना हुआ है जो 100 वर्ष पुराना बताया जा रहा है जहां पर नगर परिषद के द्वारा गीला कचरा सूखा कचरा सहित समस्त प्रकार का कचरा फेंका जाता है वहीं जहां पर कचरा फेंका जा रहा है वहीं से सैंधला नदी निकली हुई है उस नदी में भी कचरा ढेरों भरा हुआ है और दवाई तक वहां पर फेकी जा रही है कई मवेशी नदी का पानी पीकर मर जाते हैं और कचरे के कारण कई जानवर वहां शाम तक एकत्रित होते हैं आसपास किसानों की जमीनें हैं जिनको काफी नुकसान भुगतना पड़ता है मवेशी उनकी फसलें तक खराब कर देते हैं, जिसकी शिकायत थाना प्रभारी से लेकर अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार तक की गई है यदि सुनवाई नहीं होती है तो ऊपर तक शिकायत करने को कह रहे हैं प्रार्थीगण उन्होंने आवेदन में बताया है कि यह मुक्तिधाम करीब 100 वर्षों से हमारा है जिसमें हम अंतिम संस्कार करने जाते हैं परंतु पिछले कुछ समय से मौत नहीं होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पाया जब तक नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने आदेश जारी कर मुक्तिधाम को ही कचराधाम बना दिया इसकी शिकायत अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों ने कई बार की परंतु उस पर सिर्फ आश्वासन ही दिया गया और तो और मुक्तिधाम में समस्त प्रकार का कचरा डाल रहे हैं कलेक्टर देवास के द्वारा आदेश प्रकरण क्रमांक 1-अ /59/ 06/07 दिनांक 8/3 /2007 को नगर परिषद को कचरा फेंकने के लिए भूमि आवंटित कर दी गई थी उसके बाद भी नगर परिषद आवंटित भूमि पर कचरा ना डालते हुए हमारे मुक्तिधाम में ही कचरा फेंक रही है वहीं राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत कलोसिया के लेटर पैड पर भी शिकायत की गई है वहीं वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद ने भी अपने लेटर पैड पर शिकायत की परंतु अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर जूं तक नहीं रेंगी जबकि उपाध्यक्ष खुद अनुसूचित जनजाति के हैं दोनों ही परिषद में बैठने के बाद अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं अब देखना यह है कि अनुसूचित जाति जनजाति को अपना मुक्तिधाम मिलता है या नहीं इसकी शिकायत करने पर उपस्थित बलराम पाटीदार आरटीओ मनोज सोनेर सफाई संघ के अध्यक्ष यशवंत कलोसिया दौलत कुमार कलोसिया उमेश कलोसिया महेश कलोसिया आदि कई लोग उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …