बागली (सुनील योगी) जनसाहस संस्था भूमि किसान सहायता रथ कैंप का आयोजन वर्तमान समय में कई स्थानों पर किया जा रहा है इसी के तहत मंगलवार को बागली जनपद की दूरस्थ ग्राम पंचायत रतनपुर ग्राम मे जन साहस संस्था द्वारा भूमि किसान सहायता रथ के माध्यम में शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर सम्मानित सरपंच हरिहर मोगरे ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह जागृति का माध्यम है। इसका उपयोग हम सबको लेना चाहिए। इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीणों को ओर किसान महिला पुरुष को ज़मीनी दस्तावेजों के महत्त्व के बारे मे विस्तार से बताकर जागरूक किया गया जाता है।भूमि किसान सहायता रथ के माध्यम से ग्रामीणजनों एवं किसानों को भूमि से संबंधित 124 सर्विस निःशुल्क प्रदान किए गए जिसमें बी1,खसरा,नक्शा,पीएम. किसान सम्मान निधि का स्टेटमेंट एवं वन भूमि दावा स्टेटस सभी आवेदन की प्रतिलिपि सभी को नि:शुल्क प्रदान की गई । जनसाहस संस्था के कार्यकर्ता,संदीप चौहान,जन साथी, सारिका बड़ोले एवं प्रकाश बकोरे MRC एवं गांव की वरिष्ठ महिलाओं की उपस्थिति में भूमि किसान सहायता कैंप का आयोजन किया गया।यह कैंप बागली जनपद पंचायत की अन्य पंचायतों में भी सतत जारी रहेगा एवं किसानों को हर संभवत मदद की जाएगी !
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …