बागली (सुनील योगी)। शासकीय हाईस्कूल बागली में गुनगुनाती धूप में परिसर की छत पर यातायात नियम पालन संबंध में लघु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बागली नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे,प्रेसक्लब के प्रदेश सचिव सुनील योगी, पार्षद मनीषा खेरवाल,पार्षद आरवा जुजर बुरहानी,एवं संस्था प्रभारी वासुदेव जोशी,वरिष्ठ शिक्षक महेश गोस्वामी,लता वर्मा निशा योगी,सरोज जोहरी,शीला चावड़ा,मनीषा सोलंकी महेंद्र आस्के उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर श्रीमती आरती शिवहरे ने बताया कि वाहन चलाते समय एकाग्रचित्त मन रहना चाहिए एकाग्रचित्त मन से दुर्घटना और अप्रिय घटना दोनों से बचाव हो जाता है। एवं अपने मोबाइल नंबर देते हुए बताया कि महिलावो और लड़कीयो के संबंध में कोई भी समस्या आने पर मुझसे संपर्क करें मेरा मोबाइल 24 घंटे चालू रहता है । मुख्यवक्ता और आयोजक सुनील योगी ने बताया कि वाहन की गति सीमित हो और हर पल घर परिवार का चिंतन मन में हो तो दुर्घटना टाली जा सकती है। जरूरी नहीं कि हमारी ही गलती हो यह मानकर चलना चाहिए कि सामने वाला वाहन या वाहन चालक निश्चित गलती कर रहा है हमें तो उससे बचना है यही सतर्कता सुरक्षा का प्रमुख उपाय है। पार्षद आरवा जुजर बोहरा ने बताया कि जब तक 18 वर्ष उम्र पूरी ना हो तब तक कोई भी वाहन नहीं चलाएं तथा साइकल भी एक वाहन के रूप में आती है उसे चलाते समय भी सावधानी रखी जाए। इस बीच छोटे बच्चों से भी यातायात के संबंध में जिज्ञासा प्रश्न पूछे गए दसवीं कक्षा की छात्रा रोशनी चौहान ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कक्षा दसवीं की छात्रा पायल जाधव ने इस कार्यशाला में बताया कि कोई भी नशा करके कोई वाहन चलाता है तो उसे रोकना टोकना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक महेश गोस्वामी ने कहा कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद सीधे घर पर जाना चाहिए साईकिल का उपयोग करते समय साइकिल की गति इतनी रहना चाहिए कि वह नियंत्रण हो सके। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत शिक्षिका लता वर्मा ने करते हुए कहा कि अध्ययनरत छात्राएं देश का भविष्य है जिस प्रकार 18 वर्ष उम्र के बाद मतदाता सूची में नाम आने से वह सरकार बनाने में सहायक होगी उसी प्रकार आने वाले समय में कार चलाना भी लड़कियों के लिए बड़ी बात नहीं है। अंत में शिक्षिका शीला राठौर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …