Breaking News

ट्रक ने बस को मारी टक्कर,अनियत्रित होकर पलटी बस 27 घायल

https://youtu.be/q9XxWG0JgfE

धार (संदीप सोनगरा)। हातोद इंडस्ट्रियल क्षेत्र के समीप इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सबह करीब10 बजे दर्दनाक सडक़ हादसे में 27 लोगों के घायल होने की सूचन प्राप्त हुई। बताया गया है कि ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है।
आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के बाद बस चालक ने आगे खड़ी़ सवारियों को बैठाने के चक्‍कर में बस की रफ्तार कम की। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्‍कर मार दी। ऐसे में बस अनियंत्रित होकर फोरलेन से नीचे उतर गई। इस हादसे में 27 यात्री घायल हुए है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्‍हें इलाज के लिए अमझेेेरा स्‍वास्‍थ केंद्र पर भर्ती करवाया गया है। वहीं एक गंभीर घायल को धार रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 13 पी 9003 राजगढ़ बसस्टैंड से निकली थी,जो देपालपुर जा रही थी। इस दौरान हादसा हुआ है जिसमे 27 यात्रियों के घायल हुए है। इनमें दो यात्री गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अमझेेेरा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र लाया गया। वही एक गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय धार रैफर किया गया था धार जिला अस्पताल में घायल का उपचार जारी है। अन्य घायल यात्रियों का इलाज भी जारी है। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर और क्‍लीनर मौके से फरार हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटना स्‍थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसा सुबह 10 बजे हुआ। हादसे की सूचना पर सबसे पहले डायल-100 के चालक महेश सोलंकी वाहन लेकर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्‍पताल ले जाया गया। डायल-100 और एंबुलेंस चालकों की सक्रियता के कारण घायलों को वक्‍त पर इलाज मिल गया। वहीं हादसे के बाद फोरलेन पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे सुचारू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्‍कत करना पड़ी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!