भौरासा (अंकित मालवीय) ! नगर भौरासा में रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है,बाजार में शाम होते ही जाम की स्थिति बन जाती हैं ।इस बाजार में आसपास के करीब 20 गांवो के लोग बाजार करने आते है।कई बार तो एंबुलेंस भी जाम में फस चुकी है,यही नजारा रविवार को देखने को मिला बाजार मेन रोड पर होने के कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि बाजार मेन रोड पर है और भारी वाहनों पर कोई अंकुश नहीं है,बाजार में भारी संख्या में लोग आते हैं कई बार तो वाहन चालको के आगे पीछे करने की बात को लेकर आए दिन विवाद भी होते है,मुख्य मार्ग पर लगे बाजार को लेकर किसी अधिकारी का ध्यान नही हैं क्या प्रशासन यहां पर बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …