Breaking News

संत भिखारीदास मंदिर में हुईं पदाधिकारियों की बैठक,नई कार्यकारिणी का किया गठन


देवली । मालवा के प्रसिद्ध संत शिरोमणि भिखारीदास महाराज मंदिर समिति रनायर कला ने 13 नवंबर को अखिल भारतीय बलाई समाज द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में समाज के टोंकखुर्द व सोनकच्छ क्षेत्र के आसपास के गांवों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर बैठक प्रारंभ होने से पूर्व समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि भिखारीदास महाराज की पूजा अर्चना की । तत्पश्चात मंदिर के वर्षों से पुजारी जगदीश महाराज को सामूहिक श्रद्धांजली अर्पित की, महाराज का आकस्मिक देवलोकगमन 3 दिन पूर्व हो गया है, कार्यक्रम में सर्वसहमति से पिछली समिति को भंग कर नई समिति का मनोनयन किया,जिसमें समिति के अध्यक्ष रविसिंह परिहार तथा उपाध्यक्ष डॉ अनिलराव,उपाध्यक्ष संदीप चौहान चौबाराधीरा,कोषाध्यक्ष जयरामसिंह मालवीय,सचिव मुकेश धारूखेड़ी,सहसचिव अंतरसिंह नगदीया बालाखेड़ा को बनाया गया एवं प्रत्येक गांव से एक सक्रीय सदस्य रखा जाएगा।
सभी पदाधिकारियों का पुष्पमालाओ से स्वागत किया
कार्यक्रम में पुरानी समिति ने नई समिति को कार्यभार दिया एवं सभी ने बलाई समाज में व्याप्त कुरीतियों को हटाने का संकल्प लिया,साथ ही दिवगंत जगदीश महाराज के उत्तरकार्य के अवसर पर दिनांक 23 नवम्बर को भंडारे का आयोजन रखा गया है। उपस्थित सभी समाजजनों ने नगदी,शकर बोरी,तेल डिब्बा,बेसन,गेहू,आटा,दाल अपनी अपनी क्षमता अनुसार योगदान दिया, कार्यक्रम में प्रभूलाल मालवीय,चन्दर सिंह अमलावदीया,सोनी,छीतुलाल,विक्रम सर,सिंगाराम पराग, प्रोफेसर राजमल राव धतुरिया उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!