टोंकखुर्द । शनिवार को टोंकखुर्द न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत के प्रारंभ में न्यायाधीश बीएस,सोलंकी व श्वेता खरे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर लोकअदालत का विधिवत शुभारंभ किया । इस अवसर पर उपस्थित पक्षकारों को संबोधित करते हुए न्यायाधीश बीएस,सोलंकी ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का तत्काल निपटारा हो जाता है और इसमें समय और धन की बचत होती है तथा बिना किसी खर्च के प्रकरणों का निशुल्क निराकरण होता।वही न्यायाधीश श्वेता खरे ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से दीवानी तथा चेक बाउंस के प्रकरणों राजीनामा करने से न्याय शुल्क नियमानुसार वापिस मिल जाता है वही नगरीय निकायों के विभिन्न करो व् बैंक के ऋण प्रकरणों का निराकरण करने पर ऋण व कर राशि पर छूट भी दी जाती है। लोक अदालत में ना कोई जीता ना कोई हारा की तर्ज पर प्रकरणों का निपटारा होता है । टोंकखुर्द न्यायालय में लोक अदालत के गठित बीएस,सोलंकी की खंड पीठ में 16 प्रकरण व श्वेता खरे की खंडपीठ में 23 प्रकरण सहित दोनो खंड पीठ में कुल 39 प्रकरणों का निराकरण हुआ।लोक अदालत में सुलह कराने में दिलीपसिंह पंवार,गोविंदसिंह पटेल,सौदानसिंह ठाकुर ,जगदीशसिंह गालोदिया,मुश्ताक अहमद सिद्दीकी,सुमेरसिंह यादव,पदमसिंह उदाना,श्यामसिंह गालोदिया.संतोषसिंह जाट ,सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जगजीवनराम सवासिया,आशीष भंडारी अंतरसिंह खरवादिया,जगदीश लाठिया,सतीश पटेल,विनय श्रीवास्तव,अजय बामनिया,उमेश भंडारी,शाहरुख पटेल तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …