बागली(सुनील योगी) । 30 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस अवसर पर इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में पूरे देश में मनाया गया। इस अवसर पर बागली सब जेल परिसर में भी आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्सव शुभारंभ के समय अपर सत्र न्यायधीश नरेंद्र गुप्ता एवं सीजीएम राकेश कुमार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ किया। सम्मानित बतौर अतिथि न्यायधीश द्वारा सरदार पटेल के जीवन एवं उनके द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन में किए गए कार्यों के विषय में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत करते हुए सब जेलर रोहिदास पिकले ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का दूसरा नाम लोहपुरुष था। उनके इरादे लोहे से अधिक मजबूत और राष्ट्रहित वाले रहे हैं तभी उन्हें देश एकता मानव के रूप में याद करता है। गृहमंत्री रहते हुए पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किया गया था । इसी अवसर पर परिचर्चा भी आयोजित की गई कार्यक्रम में जेल अधीक्षक पिंकी गोटी एवं जेल प्रहरी शत्रुघ्न राहुल गिरवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । आनंद उत्सव के दौरान जेल में विचाराधीन 104 कैदियों द्वारा केरम,चेस,बैडमिंटन,एवं गायन भजन आयोजन कर 30 अक्टूबर को यादगार राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया। सभी अतिथियों का स्वागत बागली सबजेल के जेलर रोहिदास पिकले ने किया ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …