Breaking News

भौंरासा नगर परिषद का चुनाव परिणाम घोषित हुआ, नगर में कमल खिला

भौरासा (अभयदेव नागर) । नगर परिषद का चुनाव परिणाम घोषित हुआ जिसके बाद नगर में कमल खिला भारतीय जनता पार्टी समर्थित 8 प्रत्याशी विजय हुए हैं, कांग्रेस के 6 प्रत्याशी विजय हुए हैं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने विजय प्राप्त करी है। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक एक में भाजपा की सीमा गुड्डा जायसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मधुलक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा से 287 मतों से विजय हुए,वार्ड 2 में गुलाबबाई छोटू लाल लोधी निर्दलीय निर्दलीय प्रत्याशी लीलाबाई अनारसिंह लोधी से 343 मतों से विजय हुए,वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी संजय जोशी कांग्रेस प्रत्याशी शुभम नागर से 276 वोट से विजय हुए,वार्ड क्रमांक 4 बीजेपी प्रत्याशी मनीष यादव मनीष यादव निर्दलीय प्रत्याशी देवनारायण माली से 316 वोट से विजय हुए ,वार्ड क्रमांक 5 भाजपा प्रत्याशी सचिन यादव निर्दलीय प्रत्याशी शकील खान से 47 वोट से विजय हुए ,वार्ड क्रमांक छह में निर्दलीय प्रत्याशी वंदना धर्मेंद्र ठाकुर भाजपा प्रत्याशी मंजुला प्रदीप मंत्री से 199 वोट से विजय हुए ,वार्ड क्रमांक 7 में भाजपा प्रत्याशी जयसिंह राणा कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल चौधरी से 70 वोट से विजय हुए, वार्ड क्रमांक 8 में भाजपा प्रत्याशी सुरेश मालवीय कांग्रेस प्रत्याशी विनोद भोंदीया से 141 वोट से विजय हुए,वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस प्रत्याशी आरती संदीप चावड़ा भाजपा प्रत्याशी कांता आराम सिंह ठाकुर से 86 वोट से विजय हुई,वार्ड क्रमांक 10 में भाजपा प्रत्याशी शारदा बाई डोडिया कांग्रेसी प्रत्याशी अमिता नामदेव से 320 वोटों से विजय हुई,वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेस प्रत्याशी सीमा राजेंद्र यादव भाजपा प्रत्याशी मीना धर्मेंद्र राठौर से 140 वोट से विजय हुई,वार्ड क्रमांक 12 में काग्रेस प्रत्याशी गुलरेज मदनी निर्दलीय प्रत्याशी सोहेल खान से 153 वोटों से विजय हुए,वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस प्रत्याशी शबनम अफजल मंसूरी निर्दलीय प्रत्याशी जोहरा भी नुरु मंसूरी से 110 वोटों से विजय प्राप्त हुई,वार्ड 14 में कांग्रेस प्रत्याशी अबरार गांधी भाजपा प्रत्याशी साजिद चिश्ती से 284 वोट से विजय हुए,वार्ड 15 में कांग्रेस प्रत्याशी कमलाबाई भादर सिंह भाटिया भाजपा प्रत्याशी सीमा बाई बनेसिंह से 135 वोट से विजय हुई । वार्ड क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे तथा वार्ड क्रमांक 12 वह वार्ड क्रमांक 13 में बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रही वार्ड क्रमांक छह में कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार नहीं था निर्दलीय व बीजेपी के बीच मुकाबला था ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!