– वार्ड 22, 23 व 24 में हुआ सघन जनसंपर्क
देवास। तुम ताे हमारी बेटी के समान हो। हमारा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ रहेगा। बेटी! तुम्हे मां चामुंडा की नगरी देवास का इस तरह से विकास करना है कि दूसरे शहर के लोग भी यहां आकर बसना चाहे। तुम्हारी लगन देखकर हम कह सकते हैं कि देवास का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।
शनिवार को महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल को जनसंपर्क के दौरान कुछ इस प्रकार से कहते हुए वृद्ध महिलाओं ने आशीर्वाद दिया। वृद्ध महिलाओं ने आरती उतारी और तिलक लगाकर स्वागत किया। महापौर प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल ने भावपूर्ण आशीर्वाद से अभिभूत होकर कहा कि आपके आशीर्वाद से हमारा उत्साह बढ़ता है और हम विश्वास दिलाते हैं कि देवास शहर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। महापौर प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल ने महाराज विक्रमसिंह पवार के साथ वार्ड क्रमांक 22,23 व 24 में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान सभी वार्डों में मतदाताओं ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। घर-घर से पुष्पवर्षा के साथ आरती की गई। युवतियों ने तिलक लगाकर जीत के प्रति आश्वासित किया। इस अवसर पर महाराज विक्रमसिंह पवार ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व शहर के इन वार्डों में हुए विकास कार्यों से भी मतदाताओं को अवगत कराते हुए कहा कि शहर में किए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए आप भाजपा महापौर प्रत्याशी व भाजपा के पार्षदों को विजय दिलाए। जनसंपर्क में वार्ड 22 की प्रत्याशी सुनीता शंकर भोले, वार्ड 23 के प्रत्याशी आलोक नाथूराम साहू एवं वार्ड 24 की प्रत्याशी रितु रवींद्र सवनेर सहित बड़ी संख्या में मतदाता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।