देवास। कलेक्टर देवास चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर दिनांक 19.06.2022 को अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण,विक्रय एवं परिवहन करने वाले लोगों के विरुद्ध वृत्त देवास ए एवं टोंकखुर्द में कार्यवाही की गई जिसमे सियापूरा सांसी मोहल्ला, आवास नगर एवं टोंकखुर्द में कार्यवाही की गई जिसमे 05 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए,कार्यवाही में 15 पाव देशी मदिरा प्लेन,30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया,कार्यवाही में बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 31800 रूपये है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक,प्रेम यादव,मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,आरक्षक दीपक एवं सैनिक किशोर सिसौदिया सम्मिलित थे ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …