देवास । प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिवा चौधरी की बहू मनीषा दीपक चौधरी ने बुधवार को निर्दलीय रुप से अपना नामांकन फार्म जमा किया । फार्म भरने से पहले मनीषा चौधरी अपने समर्थकों के साथ श्री कैदारेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनकर शहर के मुख्य मार्गो हेबतराव मार्ग,महेश टाकिज,सुभाष चौक, जनता बैंक चौैराहा,पुराना बसस्टेण्ड,नावेल्टी चौराहा,तहसील चौराहा होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंची । मार्ग में शिवा चौधरी की पुत्रवधु मनीषा चौधरी का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत कर विजयश्री का आशीर्वाद दिया गया । दरअसल नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी तय हो चुके हैं । लेकिन पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट कुछ लोग ऐसे भी है जो निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं । इन्हीं में कांग्रेस समर्थक एक कांग्रेसी नेता की बहू ने अपन निर्दलीय नामांकन आज भरा है। उनका कहना है कि शहर विकास मे अभी और भी वादें है जो पुर्व महापौर ने पुरे नहीं किए उन वादों को पुरा कर वे लोगों की नजरों में खरा उतरेंगी । कांग्रेसी नेता की बहू ने फार्म जमा तो कर दिया है लेकिन नामांकन फार्म की अंतिम दिनांक तक देखने वाली बात होगी की वह अपना फार्म वापिस लेती है या फिर बागी रूप से मैदान में डटी रहती है । नामांकन फार्म जमा करने के बाद श्रीमती चौधरी ने मीडिया से हुई चर्चा के दौरान कहा कि उनके परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी ने गुटबाजी की है । यह बात जनता भली – भांति जानती है । नामांकन फार्म जनता की मांग पर भरा है ।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …