देवास। नगरीय चुनाव को लेकर देवास शहर में काफी जद्दोजहद और खींचतान के बाद भाजपा ने गीता दुर्गेश अग्रवाल के नाम पर अपनी मोहर लगाकर श्रेष्ठ व प्रतिभाशाली योग्य प्रत्याशियों के अरमानों को तोड़ दिया है। बताया जा रहा है भाजपा द्वारा 2 दिन पूर्व से भाजपा नेत्री मोनिका शर्मा एवं पूजा रवि जैन का नाम चल रहा था 1 दिन पूर्व रात में पूजा रवि जैन का नाम तय हो चुका था जिससे रवि जैन के साथियों ने एमजी रोड़ पर आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर की थी, लेकिन वहीं सुबह गीता दुर्गेश अग्रवाल के नाम पर मोहर लगाकर सभी के अरमानों पर पानी फैर दिया, जहां कांग्रेस से विनोदिनी रमेश व्यास का नाम महापौर प्रत्याशी के रूप में आया है जिससे कांग्रेस भी खुश न होकर विरोध कर रहें थें लेकिन कल जैसे ही भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया तो कांग्रेस के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई वैसे देखा जाए तो दोनों ही पार्टियों की प्रत्याशी शुद्ध ग्रहणी महिलाएं है जो सही रूप से किसी आमसभा को संबोधित नहीं कर सकती तो नगर निगम में कैसे काम कर सकेगी, इसके लिए नगर निगम में इनके पति की अलग से कुर्सी लगाई जाएगी और वही देवास विकास की योजनाओं को अंजाम देंगे आज तीसरे दल के रूप मे कांग्रेस के विरोध में निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन जमा करेंगे वही भाजपा से भी विरोध में जाकर निर्दलीय फॉर्म भरने की चर्चाएं जोरों पर है।चर्चा तो ये भी है कि जो लोग वार्ड का चुनाव नहीं जीत पाएं वो महापौर का चुनाव कैसे जीत पाएंगे, लोगों ने दुर्गेश अग्रवाल को तो देवास का मनमोहन घोषित कर रखा है। कहा जाता हैं दुर्गेश अग्रवाल महाराज तुकोजीराव पंवार के खास सिपेहसालारों में से है जिसे प्रोत्साहन के रुप में विधायक पंवार द्वारा आखिरी समय तक लड़कर टिकट दिलवाया है,अब तो लगता है कांग्रेस भी जीत के इरादे से अपना प्रत्याशी बदल सकती है। दोनों ही दलों की महापौर प्रत्याशी स्वच्छता प्रेमी है और दोनों ने ही अपनी बात में स्वच्छता को महत्व देते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने का उनका सपना है ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …