Breaking News

मतदान मतदाता जागरूकता मैराथन दौड 9 जून को

देवास । स्वराज समिती के संयोजक ओपी जगावत एवं सह संयोजक सुदेश सांगते ने संयुक्त रूप से बताया कि आजादी 75 वॉ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आजादी अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वराज 75 वॉ अमृत महोत्सव समिती,क्रीडाभारती देवास एवं नगर निगम के विशेष सहयोग से मतदाता जागरूकता मैराथन दौड दिनांक 9 जून (गुरूवार) को प्रात: 7 बजे से सीटी मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देवास नगर के लगभग 1 हजार खिलाडी बालक, बालिकाए एवं पुरूष सम्मिलित होगें। सीटी मैराथन दौड सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा,नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक,जनता बैंक चौराहा,विजया रोड,मण्डी धर्मशाला, एबी.रोड,बसस्टेण्ड,पेट्रोल पंप चौराहा,अभिनव टॉकिज, उज्जैन रोड ब्रिज,बीमा चौराहा,पायोनियर स्कूल,मेंढकी रोड, सिविल लाईन ब्रिज,इन्दिरा गॉधी प्रमिता से सयाजी द्वार पर सम्पन्न होगी। जिसके अन्तर्गत मैराथन दौड मे आयोजन समिती द्वारा विशेष पुरस्कार भी रखा गया है। आयोजन समिती के जगावत एवं सांगते ने बताया कि मतदाताओ को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता मैराथन दौड के अयोजन मे विभिन्न खेलो के एवं शासकीय, अशासकीय स्कूलो के 6 वर्ष से अधिक उम्र के बालक, बालिकाओ के साथ अन्य संस्थाओ एवं गणमान्य नागरिको द्वार भग लिया जाना है। मतदान जगरूकता मैराथन दौड मे भाग लेने वाले सभी मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने पर प्रथम पुरस्कार राशि 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार एवं विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किये जावेगें। जगावत एवं सांगते ने नगरवासियो एवं खिलाडियो से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या मे मैराथन दौड मे सम्मिलित होकर सफल बनावें।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!