देवास । स्थानीय साइंस कॉलेज देवास में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा कॉलेज स्थानांतरण एवं कलेक्टर कार्यालय का साइंस कॉलेज में आने के विरोध में कॉन्फ्रेंस रखी गई। एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष नीरज नागर के कहा कि जो साइंस कॉलेज का नया भवन मेंढकी धाकड़ के पास बना है वह देवास शहर से लगभग 13-14 किमी दूर है। वहां कोई परिवहन अलग नही चलते,ऐसे में छात्र छात्राए कैसे जाएंगे । उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। हम कॉलेज का स्थानांतरण नही होने देंगे,फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़ेगा। पहले भी जनप्रतिनिधियों को इस विषय में अवगत करवा चुके हैं। पर अभी तक कोई चर्चा करने तक विद्यार्थियों से नही आया।
जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने बताया कि देवास के जनप्रतिनिधिय बड़े बड़े मंच से कहते हैं की हम देवास में इंड्रस्टी,पार्क,ब्रिज और बहुत सौगात ला रहे हैं लेकिन हम विद्यार्थियों को फिर क्यो श्राप दे रहे है, साइंस कॉलेज देवास शहर की सीमा के बाहर संचालित होगा तो वह देवासवासियों के लिए अभिशाप ही होगा । हम साइंस कॉलेज की जगह पर किसी अन्य सरकारी कार्यालय को यहां संचालित नही होने देंगे। यहां अगर कुछ संचालित होगा तो शिक्षण संस्थान ही संचालित होगी। अगर कॉलेज का स्थानांतरण होगा तो हम सभी छात्र छात्राए आपनी टीसी निकाल लेंगे। हम यहां चेतावनी भी देते हैं कि अगर 26 मई 2022 समय 11:30 तक नही आये तो 12 बजे भोपाल चौराहा रोड़ जाम कर देंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी देवास के जनप्रतिनिधियों की रहेगी हम विद्यार्थियों से चर्चा करने कॉलेज नही आये तो हम रोड जाम करने जैसे उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं देवास के जनप्रतिनिधियों की रहेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …