Breaking News

दुर्घटना में मृत अनुसूचित जाति के परिजनों को आर्थिक सहायता को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

देवास। दो अलग-अलग दुर्घटना में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की विगत दिनों मौत हो गई। मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने को लेकर अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए राधाकिशन सोलंकी ने बताया कि ग्राम आगरोद की अनुसूचित जाति की गरीब मजदूर महिला उमरावबाई पति मोहनलाल गोयल मजदूरी करने जा रही थी तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई । उमरावबाई अपने पति व एक पुत्र दिनेश के साथ मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी ।उसकी मृत्यु के बाद परिवार असहाय हो गया है। दूसरी दुर्घटना ग्राम जलेरिया तहसील सोनकच्छ देवास के कमल पिता अमरसिंह मालवीय की हो गई थी। कमल अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान बिजली के तार से करंट लगने से मृत्यु हो गई है। उसके परिवार में 1 पुत्र व पत्नी है जो परिवार के मुखिया की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर बेसहारा हो गए हैं। दुर्घटना में मृत उमरावबाई आगरोद व कमल पिता अमर सिंह मालवीय जलेरिया को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जैसे मुख्यमंत्री जी ने जिस प्रकार इन्दौर अग्निकांड में मृतक के परिजनों को तत्काल 4 -4 लाख दिये वैसे ही इन परिवारजनों को भी दिये जाएं इनकी भी दुर्घटना में मौत हुई है। इस अवसर पर जयप्रकाश मालवीय,संजय रैकवाल,मुन्ना सरकार,राजू मोरे,जगदीश मालवीय जेतपुरा,पेंशनर संघ के अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी, युवा कांग्रेस नेता विजय कटेसरिया आदि उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!