Breaking News

हर गरीब का अपना घर हो, ऐसे सपनों को साकार कर रही है भाजपा सरकार मिशन नगरोदय के तहत देवास को 80 करोड़ रूपये की सौगात…. श्रीमंत पवार

देवास । मिशन नगरोदय के तहत आज देवास शहर को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 80 करोड़ रूपये की सौगात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान की । इस अवसर पर मल्हार स्मृति आडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कई हितग्राहीयों को योजनाओं का लाभ दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वेभवशाली प्रदेश का निर्माण हो रहा है प्रदेश सरकार की जनहितेषी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि हर गरीब के घर के सपने को साकार करने का संकल्प केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। सरकार की स्वच्छता की प्रति जागरूकता सेे समाज की सोच में आशातीत बदलाव दिखने लगा है। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि अटल मिशन फार रिजुविनेश एंड अर्बन टांसफारमेषन अमृत 2.0 के तहत पेयजल हेतु जलप्रदाय योजना के लिए 60.00 करोड रूपये, सीवरेज योजना के लिये 50.00 करोड़ तथा वाटर बाडी रिजुविनेषन मीठा तालाब एवं राजानल तालाब के लिए 4.00 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है वही दूसरी और शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं शासकीय आवास का निर्माण,बिलावली मंदिर के पास आरसीसी नाला निर्माण,ब्राम्हणखेड़ा तालाब के पास आरसीसी निर्माण,लक्ष्मीबाई मार्ग पर रोड़ चोड़ीकरण एवं पेवर्स ब्लाक,वार्ड 25 एवं 26 में मुख्यमार्ग का चोड़ीकरण एवं रिफ पेवर्स ब्लाक कार्य,श्याम वाटिका कालानी बाग में बगीचा निर्माण,पुष्पकुंज कॉलोनी में सीसी रोड़ नगर निगम के झोन में सफाई मित्रों हेतु फेसेलिटी सेन्टर,टेकरी स्थित हनुमान जी की प्रतिमा के आसपास रिटर्निंग वॉल,चामुण्डा टेकरी पर प्लाजा एण्ड वॉल निर्माण, रपट मार्ग पर नवीन शंख द्वारा निर्माण, प्रबंधन हॉल का निर्माण राधास्वामी सत्संग न्यास के सामने मुख्य मार्ग पर डामरीकरण,वार्ड 23 में सीसी रोड,वनमंडल रोड पर पेवर्स ब्लाक,वार्ड 25,26 में डिवायडर निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो के लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वीकृति प्रदान की । विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने देवास के विकास में मुख्यमंत्री के योगदान पर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर मुख्यरूप कलेक्टर चन्द्रमोैली शुक्ला, आयुक्त विशालसिंह चौहान,एसडीएम प्रदीप सोनी पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,पूर्व सभापति अंसार एहमद, भाजपा महामंत्री राजेष यादव,मनीष सोलंकी,भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल,ओम जोशी,शिवराजसिंह गोहिल,मनीष सेन,संजय दायमा,सचिन जोशी,भरत चोधरी,मिलीन्द सोलंकी,अर्जून चोधरी,बाबु यादव,बाली घोषी,मनोज रॉय,सुनील योगी, रामेश्वर दायमा,गणेश पटेल,धर्मेन्द्रसिंह बैस आदि मोजूद थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!