देवास।बुदनगांव तहसील सोनकच्छ में मालवीय समाज के दूल्हे की बारात रोककर मारपीट करने एवं बखरात नहीं निकलने देने वाले आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने हेतु अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद द्वारा जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन बुदनगांव की घटना जहां पर अनुसूचित जाति के दूल्हे राकेश सोलंकी की बारात को रोककर गांव के गुर्जरों द्वारा मारपीट करने एवं जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करने के विरोध मे उचित कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। मामला यह है कि 21 अप्रैल शाम को दूल्हे राकेश का प्रोसेशन निकलने वाला था। तब गांव के ही गुर्जर समाज के लोगों ने रास्ता रोककर आरोपी ईश्वर गुर्जर,मनोज गुर्जर ने रास्ता रोका और गाली गलौज की इसके पश्चात मानसिंह गुर्जर आकाश गुर्जर राहुल भोला राजा आदि ने सभी बारातियों के साथ मारपीट की तथा महिलाओं द्वारा बीच-बचाव करने पर उन्हें भी गाली गलौज की गई। भौरासा थाने में एफआरदर्ज हुई इसके पश्चात भीआज तक इनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। बारात गांव से चले जाने के बाद इन्हीं आरोपियों ने दूल्हे परिवार के घर जाकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पूर्व में भी इन्हीं आरोपियों ने बारात नहीं निकालने रोकने तथा मंदिर में नहीं जाने हेतु मारपीट की थी। 6 व 7 मई को पुनः शादी है इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए मांग की गई है कि परिवार को पुलिस संरक्षण दिया जाए और आरोपियों को अगली शादी तक गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तार करके छोड़ा नहीं जाए।ज्ञापन देने वालों में जयप्रकाश मालवीय,संजय रैकवार,राजेश गोंदिया पीड़ित परिवार के राकेश सोलंकी, संतोष सोलंकी,नितिन,राजेश चौहान,डॉ शांतिलाल बडलिया, बाबूलाल मालवीय,जितेंद्र मालवीय आदि उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …