भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। नगर में स्थित छोटा हनुमान चौक मंदिर के पीछे एक गाय का बछड़ा बैठा हुआ था तभी वहां से किसी अज्ञात वाहन के निकलने पर पिछले पैर के ऊपर से वाहन का पहिया निकल गया जिससे कि उसका पेर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त होने के साथ बछड़ा घायल हो गया जिसका काफी ज्यादा खून बहने लगा मौके पर मौजूद युवाओं ने तुरंत इस बछड़े की सुध ली इसका उपचार करने के लिए जतन कीए, तभी वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के द्वारा भौरासा पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ अभय मोहिते को सूचना दी गई इसके बाद डॉक्टर मौके पर पहुंचे और इस बछड़े के पैर का इलाज किया काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी इसका खून बंद नहीं हो रहा था जिसे उचित उपचार देने के बाद रोड के साइड से बैठा दिया गया था वही उपचार में लग रही दवाई भोरासा में मौजूद नहीं हो पाने से युवाओं ने भोरासा के आसपास क्षेत्र के मेडिकलो पर दवाई के लिए दौड़ लगा दी तब जाकर नेवरी फाटे पर इसकी दवाई प्राप्त हुई उसके बाद इस बछड़े का उपचार हो सका इस बछड़े के इलाज में मुख्य रूप से छोटे चौक के युवाओं का विशेष योगदान रहा…..
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …