भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसको लेकर नगर के खेड़ापति मंदिरों में विशेष तैयारियां चल रही है,इसके साथ ही बड़े हनुमान चौक में स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर विशेष विद्युत सज्जा, विशेष श्रृंगार,भव्य आरती सहित सुंदरकांड विशेष प्रसादी वितरण किया जाएगा तो वही गड़ी मंदिर पर स्थित बाबा श्री खेड़ापति का विशेष श्रंगार कर प्रसाद वितरण किया जाएगा तो वही छोटे हनुमान चौक में श्री पंचमुखी हनुमान जी का विशेष शृंगार कर भव्य आरती की जाएगी ततपश्चात एक भव्य भंडारे का आयोजन हनुमान सेवा समिति के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है समिति सदस्यों ने बताया कि छोटे हनुमान चौक पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 16 अप्रैल शाम 8:00 बजे से विशाल भंडारा श्री पंचमुखी हनुमान जी की महा आरती के साथ प्रारंभ होगा भंडारे की तैयारी समिति द्वारा जोरों पर की जा रही है समिति के सदस्यों द्वारा धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …